ESR Blood Test kya hai | इ.एस.आर ब्लड टेस्ट क्या है | ESR Blood Test Normal Range Kitni Hoti Hai

2023-06-26 111

ESR Blood Test kya hai | इ.एस.आर ब्लड टेस्ट क्या है | ESR Blood Test Normal Range Kitni Hoti Hai,ESR High in Hindi: ईएसआर (Erythrocyte Sedimentation Rate) एक ब्लड टेस्ट है। इस टेस्ट को शरीर में सूजन है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए करवाया जाता है। यह सूजन प्रतिरक्षा प्रणाली की चोट, संक्रमण या फिर किसी अन्य स्थिति की प्रतिक्रिया की वजह से हो सकती है। इसमें प्रतिरक्षा प्रणाली विकार, कुछ प्रकार के कैंसर या फिर रक्त विकार शामिल हो सकते हैं। जब ईएसआर का टेस्ट करवाया जाता है, तो इसका रिजल्ट कम या अधिक दिख सकता है।

ESR High in Hindi: ESR (Erythrocyte Sedimentation Rate) is a blood test. This test is done to find out whether there is inflammation in the body or not. This inflammation can be caused by the immune system's response to injury, infection, or another condition. These may include immune system disorders, certain types of cancer, or blood disorders. When the test of ESR is done, its result may appear low or high.

#esr #esrtest #esrtestrange
~PR.113~ED.120~HT.178~